आज से फिर से IPL-14 का जादू, हसी ने की इन दो की तारीफ, भारत खेलेगा दो वार्मअप मैच
By: Rajesh Mathur Sun, 19 Sept 2021 10:37:27
आईपीएल-14 के दूसरे फेज की शुरुआत आज रविवार शाम से यूएई में होगी। पहला मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच होगा। चेन्नई तीन और मुंबई पांच बार की चैंपियन है। मुंबई ने पिछले आईपीएल के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। दोनों के बीच तगड़ी टक्कर की उम्मीद है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक सितारा खिलाड़ी हैं। हालांकि चेन्नई पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि रोहित को टी20 टीम का अगला कप्तान माना जा रहा है। विराट कोहली विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। आईपीएल का फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में होगा। फिलहाल दिल्ली 12 अंक के साथ पहले और चेन्नई (10) दूसरे स्थान पर है।
हसी ने केकेआर के गिल व राणा को सराहा
कोलकाता नाइट राइडर्स
(केकेआर) के मुख्य संरक्षक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी ने टीम
के लिए उनके प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल और नीतीश राणा की सराहना की है।
केकेआर की ओपनिंग जोड़ी इस साल यूएई में फ्रेंचाइजी की महत्वाकांक्षाओं के
लिए महत्वपूर्ण है। हसी ने कहा कि दोनों अपने प्रदर्शन से दुनिया को चौंका
सकते हैं। केकेआर डॉट इन से बात करते हुए हसी ने कहा कि गिल व राणा
गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं।
दोनों विशेष गुण वाले भी हैं। ये दोनों इस टीम
और खुद के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ हैं। दोनों खिलाड़ियों
ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वाद चखा है और मुझे लगता है कि वे दुनिया
को झटका देने वाले हैं। वे अगली पीढ़ी हैं। उल्लेखनीय है कि गिल विश्व
टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले
थे। दूसरी ओर, राणा श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम में
शामिल थे।
विश्व कप से पहले इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
अक्टूबर-नवंबर
में ओमान-यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम दो वार्मअप
मैच खेलेगी। आईपीएल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने दो वॉर्मअप मैच की योजना
तैयार की है। पहला मैच 18 अक्टूबर को इंग्लैंड और दूसरा मैच 20 अक्टूबर को
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। दोनों मैच दुबई में होंगे, सिर्फ इनकी
टाइमिंग में अंतर रहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ मैच शाम साढ़े 7 बजे से, जबकि
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोपहर साढे़ 3 बजे से होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर इनका
प्रसारण होगा। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अब तक एक बार
भी टी20 विश्व कप नहीं जीता है, जबकि भारत एक बार ट्रॉफी चूम चुका है।
आपको
बता दें कि पूर्व में विश्व कप का आयोजन भारत में होना था, लेकिन कोविड-19
के चलते इसे शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि मेजबानी का जिम्मा भारतीय क्रिकेट
कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास ही है। क्वालिफाइंग मुकाबले ओमान में 17
अक्टूबर से शुरू होंगे। फाइनल 14 नवंबर को है। भारत की पहली टक्कर 24
अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी।
भारतीय टीम :
विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक
पांड्या, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ईशान किशन, राहुल चाहर, अक्षर पटेल,
रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार,
मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाई- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
ये भी पढ़े :
# सीएम पद से इस्तीफे के पहले कैप्टन ने की थी सोनिया गांधी से बात, मिला जवाब- 'आई एम सॉरी अमरिंदर'
# Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी की विनर बनीं दिव्या अग्रवाल, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें
# राजस्थान : रींगस में हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिया से नीचे गिरी कार हादसे में गई पांच की जान
# 'पहाड़ों की रानी' मसूरी की ये हैं 10 खूबसूरत जगहें, नहीं है जन्नत से कम