Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलम्पिक फाइनल में बनाई जगह

By: Shilpa Sat, 27 July 2024 7:25:19

Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलम्पिक फाइनल में बनाई जगह

पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं. इस तरह वह फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। इसके अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं। इस तरह मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है।

दरअसल, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इसके बाद 20 सालों तक कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
मनु भाकर ने क्वॉलिफिकेशन दौर में 580-27x का स्कोर बनाया। वहीं, रिदम सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया। रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल खेला जाएगा। बहरहाल, भारतीय फैंस को मनु भारकर से मेडल की उम्मीद है। दरअसल, इस फाइनल में 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा।

मनु ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया। वह शुरुआती सीरीज़ से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, क्योंकि 10 शॉट की पहली सीरीज़ में उसे 97/100 का स्कोर मिला, जिसमें सभी सात 10 इनर 10 थे। 22 वर्षीय भारतीय ने दूसरी सीरीज़ में भी 97 स्कोर किया। छह सीरीज़ की इस स्पर्धा में आधे समय तक मनु का स्कोर 292/300 था और वह फ़ाइनल के लिए ज़रूरी शीर्ष आठ में जगह बनाने के लिए तैयार थी।

रिदम सांगवान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उन्होंने आधे समय तक 286/300 का स्कोर किया। उन्होंने स्पर्धा 573-14x पर समाप्त की और फ़ील्ड में 15वें स्थान पर रहीं। सांगवान को दूसरी सीरीज़ में हार का पछतावा हुआ। पहली सीरीज़ में 97/100 का स्कोर करने के बाद, सांगवान को दूसरी सीरीज़ में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्होंने उन 10 शॉट्स में 92 का स्कोर किया। उन्होंने 97 और 96 का स्कोर करके वापसी की, लेकिन 10 का स्कोर उतनी निरंतरता से नहीं बना पाईं, जितनी वह चाहती थीं।

शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, जो कल, रविवार को दोपहर 3:30 बजे IST पर होने वाला है। क्वालीफिकेशन राउंड हंगरी की वेरोनिका मेजर ने जीता, जिन्होंने कुल 588-22x स्कोर किया। कोरिया की ओह ये जिन 582-20x के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मनु तीसरे स्थान पर रहीं।

इससे पहले, भारत की शूटिंग में शुरुआत निराशाजनक रही थी और कोई भी भारतीय शुरुआती दो स्पर्धाओं में फाइनल में जगह नहीं बना पाया था। 28 टीमों की स्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीमें 6वें और 12वें स्थान पर रहीं क्योंकि वे पदक मैचों के लिए आवश्यक शीर्ष चार में जगह नहीं बना पाईं।

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सरबजोत सिंह मामूली अंतर से फाइनल में पहुंचने से चूक गए क्योंकि वे 33 एथलीटों वाले क्षेत्र में 9वें स्थान पर रहे। दूसरे निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा 18वें स्थान पर रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com