WTC पाइंट टेबल में शीर्ष पर कायम है भारत, नहीं पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच से फर्क
By: Rajesh Bhagtani Sat, 09 Mar 2024 5:47:10
धर्मशाला। भारत ने इंग्लैण्ड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की है। इस सीरीज की सबसे बड़ी उपलब्धि यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी करते हुए एक सीरीज में 700 से अधिक रन अपने बल्ले से बनाए। इस जीत से भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में पहले पायदान पर कायम है। गौरतलब है कि भारत कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हार के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गया था। फिलहाल भारत दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड से काफी आगे निकल गया है।
पहले स्थान पर बरकरार भारत
टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023-2025 में भारत ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम ने 6 जीत दर्ज की हैं, 2 हारे हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत के फिलहाल 74 अंक हैं और 68.51 प्रतिशत के साथ टॉप पर बनी हुई है। इस समय 60 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में पारी और 64 रन की जीत से भारत ने अपने पहले स्थान को मजबूत कर लिया है। पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की बात करें तो उनके लिए फाइनल की राह लगभग खत्म हो गई है क्योंकि टीम 17.5 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच से नहीं पड़ेगा फर्क
ज्ञातव्य है कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम से पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत दूसरे
और तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच का परिणाम चाहे कुछ भी रहे, उसके बावजूद भारतीय टीम फिलहाल के लिए टॉप पर बनी रहेगी।