लागत 22करोड़, कमाई 62 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर रचा इस फिल्म ने नया कीर्तिमान- ऐसी और फिल्मे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 June 2017 1:39:54

लागत 22करोड़, कमाई 62 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर रचा इस फिल्म ने नया कीर्तिमान- ऐसी और फिल्मे

भारत का वह सिनेमा जो 1913 से हमारें भारत में हैं। जो हमें आए दिन नई फिल्मों से मिलिता रहता हैं। जो हमें जीवन में बहुत से प्रेरणाए देती ही और इन के कारण हम हमारे समाज में चल रही समस्याओं से अवगत रहतें है और इनके खिलाफ़ आवाज़ उठातें हैं ताकि हम अक आज़ाद हिंदुस्तान की स्थापना करें। सिनेमा में बहुत प्रकार की फ़िल्में आती है जैसे कोई देशभक्ति पें, कोई रोमांस पै, कोई हसीं मजाक पें, कोई एक्शन पें, आदि हम सोचते है की फ़िल्में बहुत करोड़ो या अरबों रुपयों से बनती है और कमाई भी कुछ इतनी खास नही होती कोई हिट जाती है, तो कोई नहीं। मगर हम नहीं जानते की ऐसे बहुत सी फ़िल्में है जो कम बजट में खुभ कमा के गई और भारतवासियों के मन को लुभा भी गई। आइये मैं आप को ऐसे फिल्मों से अवगत करता हूँ जो वर्ष 2015 - 2016 - 2017 के बीच में आई और कम पैसो में बन कर खुब कमा गई।

Hunterrr

bollywood movies,5 bollywood low budget movies with high earnings,movie that were low budget,movie that made a mark on theaters

हंटरर हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा लिखित और निर्देशित एक 2015 भारतीय वयस्क कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में गुलशन देव्या, राधिका आप्टे और सई ताम्हनकर शामिल हैं। यह फिल्म एक नम्र सेक्स की आशंका और जीवन में अपनी कामुक यात्रा के आसपास घूमती है। फिल्म 20 मार्च 2015 को रिलीज़ हुई थी। यह फ़िल्म सिर्फ 6 करोड़ में बनी और 15 करोड़ तक कमा के गई।

Dum Laga ke Haisha

bollywood movies,5 bollywood low budget movies with high earnings,movie that were low budget,movie that made a mark on theaters

दम लागा के हाईं हैषा 2015 भारतीय हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो शारत कटारिया द्वारा निर्देशित और मुख्य भूमिकाओं में आयुष्मन खुराना और भूमि पेडनेकर की भूमिका निभा रही है। फिल्म की पृष्ठभूमि का स्कोर इतालवी संगीतकार एंड्रिया गुररा द्वारा रचित है। फिल्म को 27 फरवरी 2015 को रिलीज़ किया गया था, जिसमें महत्वपूर्ण आलोचक रिसेप्शन था। इस फ़िल्म को केवल 90Million में बनाया गया था, और यह 301.9Million कमा के गई।

Talvar

bollywood movies,5 bollywood low budget movies with high earnings,movie that were low budget,movie that made a mark on theaters

तलवार मेघाना गुलजार द्वारा निर्देशित 2015 भारतीय हिंदी भाषा की नाटक फिल्म है और विशाल भारद्वाज द्वारा लिखी गई है। यह फिल्म 2008 नोएडा डबल हेल हत्या के मामले पर आधारित है, जिसमें एक किशोर लड़की और उसके परिवार के नौकर की हत्या हुई थी, और उसके माता-पिता को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था। सितंबर में 2015 में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का प्रीमियर हुआ था। यह फ़िल्म 170Million में बनाई गई थी और 471Million कमा के गई।

Hindi Medium

bollywood movies,5 bollywood low budget movies with high earnings,movie that were low budget,movie that made a mark on theaters

हिंदी माध्यम एक 2017 भारतीय कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो ज़ीनत लाखानी द्वारा लिखी गई है और साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में इरफान खान और सबा कमर शामिल हैं। यह फिल्म 2014 की बंगाली फिल्म रामदाहु की ढीली रीमेक है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सच्चे स्लीपर हिट के रूप में उभरी। फिल्म 19 मई 2017 को रिलीज़ हुई थी। यह फ़िल्म 23 करोड़ में बनाई गई थी और यह भारत व विदेशों में करीबन 105 करोड़ कमा के गई।

Tanu Weds Manu Returns

bollywood movies,5 bollywood low budget movies with high earnings,movie that were low budget,movie that made a mark on theaters

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स एक भारतीय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है, जो 2011 फिल्म तानू वेड्स मनु की अगली कड़ी के रूप में कार्य करता है। कंगना राणावत, आर माधवन, जिमी शेरगिल, दीपक डोब्रियाल, स्वर भास्कर और एजाज खान मूल फिल्म से उनकी भूमिकाओं का पुनर्मिलन करते हैं। हिमांशु शर्मा द्वारा कहानी, पटकथा और संवाद लिखे गए थे। यह फ़िल्म 39 करोड़ में बनाई गई थी और इसने 243 करोड़ कमाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com