जानिए कौनसे देवता कौनसे प्रकार के फूलो से होते है प्रसन्न

By: Megha Fri, 26 May 2017 3:14:27

जानिए कौनसे देवता कौनसे प्रकार के फूलो से होते है प्रसन्न

हिन्दू धर्म मे देवी या देवतायो को फूल चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है की फूल को देवता को चढाने से उनकी कृपा सदेव बनी रहती है। हमारे जीवन मे फूलो का बड़ा ही महत्व होता है।

फूल भगवान द्वारा वह बनाई गयी वह रचना है जो हर किसी के घर की नकारात्मक शक्ति को दूर कर सकारात्मकता का प्रवेश करता है। भगवान के पसंदीदा रंगों के आधार पर ही फूल चढाने चाहिए। ध्यान रखे की भगवान को कभी भी सूखे फूल न चढाये। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

आइये जानेकी कौन से भगवान को किस तरह के फूल चढ़ा सकते है......

गणेश जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

गणेश जी को तुलसी को फूल छोड़कर सभी फूल चढ़ाये जा सकते है। और इनके लिए दूर्वा का फूल मिल जाये तो वह और भी अच्छा होता है, यह फूल गणेश जी को बहुत ही प्रिय है।

महादेव जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

भगवान शिव को धतूरे का फूल अधिक प्रिय है। इसके अलावा इन्हें बिलपत्र और शमी का फूल भी चढ़ाना शुभ मानते है।

सूरज जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इन्हें कुटज का फूल चढाया जाता है। इसके अलावा आक, कनेर, कमल, पलाश, अशोक आदि फूल चढाये जा सकते है।

पार्वती जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इन्हें कमल, पलाश, बेला,चम्पा आदि के फूल चढ़ाने चाहिए। इनको भी भगवान शंकर की तरह धतूरे आदि फूल पसंद है तो इन्हें इन फूलो को भी चढाया जा सकता है।

माँ दुर्गा

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इन्हें गुलाब का फूल अधिक प्रिय होता है। इसके अलावा इन्हें गुडहल, बेला, अमलतास आदि के फूल चढ़ा सकते है।

श्री कृष्ण

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इन्हें करवरी, कुमुद, चणक, मालती, नंदिक, पलाश व वनमाला के फूल प्रिय हैं।

लक्ष्मी जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इनका प्रिय फूल कमल है। इसके अलावा इन्हें पीला फूल भी चढाया जा सकता है।

विष्णु जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इन्हें कमल, मौलसिरी, जूही, कदम्ब आदि के फूल चढ़ा सकते है। इसके अलावा इनका सबसे अधिक प्रिय फूल तुलसी को चढ़ाने से ये अधिक प्रसन्न हो जाते है।

सरस्वती जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

ज्ञान की देवी सरस्वती जी को सफेद और पीले रंग के फूल चढाये जाते है।

हनुमान जी

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इन्हें लाल या पीले रंग के फूल विशेष पसंद अर्पित किये जाते है। इन्हें गुडहल और कमल गेंदा आदि के फूल भी चढाये जा सकते है।

शनि देव

astrology tips,know which flower you should offer to which god,impressing god with flowers,offering flowers to god

इन्हें नीले लाज्वानी के फूल अधिक पसंद है। इसके अलावा इन्हें कोई भी नीले या गहरे रंग के फूल चढाये जा सकते है। कोई भी नीले या गहरे रंग के फूल चढ़ाने से शनि देव शीघ्र ही प्रसन्न होते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com