हरियाणा : नशे के ओवरडोज ने ली युवक की जान, दो दोस्तों पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप

By: Ankur Mon, 20 Sept 2021 8:26:22

हरियाणा : नशे के ओवरडोज ने ली युवक की जान, दो दोस्तों पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप

हरियाणा के रोहतक में नशे के ओवरडोज से युवक की जान जाने की घटना सामने आई हैं। घटना पांच दिन पहले घटित हुई लेकिन मामला अब सामने आया हैं। परिजनों ने मृतक के दो दोस्तों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया हैं। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई है। 16 सितंबर को सुबह उसका शव सूत मिल के गेट नंबर 2 के सामने एक दुकान के चबूतरे पर पड़ा मिला था। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी। उसके भाई के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। एफएसएल की टीम ने जांच की लेकिन शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले थे। जेब से कुछ नहीं मिला था। पुलिस ने शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया।

जनता कालोनी निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका भाई गगनदीप 15 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे अपना वेतन लेने आईडीसी, हिसार रोड स्थित एक फैक्टरी में गया था। रात को भी वह लौटकर नहीं आया। अब उसकी भाभी स्नेहलता ने बताया कि 15 सितंबर को शाम करीब चार बजे वह घरेलू सामान लेने जा रही थी। तब उसने गली के पार धर्मकांटे के पास सोनू, जड़ेजा और एक अन्य युवक को गगनदीप के साथ ऑटो में बैठकर नशा करते देखा था।

भाभी के अनुसार सोनू और जड़ेजा ने ही जानबूझकर गगनदीप को ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ दे दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। समय पर इलाज के लिए भर्ती न कराने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े :

# कुल्लू : देनदारी चुकाए बिना UP का व्यापारी हुआ फरार, लिए थे लदानी पर 43 लाख रुपये के सेब

# पंजाब : जिस कामवाली को बेटी की तरह पाला, उसी ने जायदाद हथियाने के लिए किया सेवानिवृत्त मेजर का कत्ल

# राज कुंद्रा को 2 माह बाद मिली जमानत, जानें-शिल्पा ने क्यों कहा जा रही हूं शो छोड़के और की यह खास घोषणा!

# सलाखों के पीछे पहुंचा PM मोदी के बांग्लादेश दौरे के समय हिंदुओं के घर जलाने वाला कंट्टरपंथी

# चीनी कंपनियों की पाकिस्तान को सौगात, ग्वादर में करेंगी 11 खरब रुपये का निवेश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com