महिला ने दिया चार हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म, कुदरत के इस करिश्मे को देख सभी हैरान
By: Ankur Wed, 19 Jan 2022 4:17:51
दुनिया में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो अविश्वसनीय होते है और सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक चमत्कार देखने को मिला बीते सोमवार को जहां महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म दिया हैं। यह मामला शहर के सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग का है। ऐसा होने से प्रसूति वार्ड के बाहर लोगों की भीड़ लग गई और सभी कौतूहलवश बच्चे को देखने की कोशिश में लग गए। कई लोग उसकी फोटो ले रहे थे। मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म दिया। अनोख बच्चे को जम्न देने की बात पूरे अस्पताल में आग की तरह फैल गई।
बता दें कि अद्भुत बालक को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, बच्चे के पिता राजू साह ऐसे बच्चे के जन्म के बाद खुद भी हैरान हैं। उनका कहना है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इन कठिनाइयों के संदर्भ में कभी कोई बात सामने ही नहीं आई और ना ही डॉक्टरों ने उन्हें कुछ भी बताया कि गर्भ में पल रहे नवजात की स्थिति क्या है।
आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस संदर्भ में सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शशिकिरण ने भी बात की। उनका कहना है कि, 'इसे अद्भुत बालक नहीं, फिजिकली दिव्यांग कहेंगे। गर्भावस्था के दौरान किसी कारणवश ऐसे बड़े बालक का जन्म हुआ है, जिसे ऑपरेशन कर प्रसूता की शरीर से बाहर निकाला गया है।' इसी के साथ अस्पताल में इस नवजात बालक का देखभाल करने वाली वृद्ध कलावती का कहना है कि 'यह कुदरत का करिश्मा है। कलयुग में भगवान ने अवतार लिया है।'
ये भी पढ़े :
# छत्तीसगढ़ : कनेक्टिविटी कार्य के कारण रद्द की गई ये 19 ट्रेनें, मुश्किल होगा यात्रिओं का सफ़र
# जयपुर : ट्रक का पिछला हिस्सा टकराने से पलटी मिनी बस, मौके पर ही हुई महिला सहित दो की मौत, 5 घायल
# धौलपुर में काल बनकर आई रोडवेज बस, टेंपों को टक्कर मार ली पिता-पुत्र सहित 3 की जान