ग्वालियर : किस्त नहीं भरी तो फाइनेंस कंपनी ले जाने लगी कार, मालिक ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

By: Ankur Thu, 11 Nov 2021 2:09:49

ग्वालियर : किस्त नहीं भरी तो फाइनेंस कंपनी ले जाने लगी कार, मालिक ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक शख्स की सनक ने खुद का ही नुकसान करा लिया। यहां किस्त नहीं भरने पर फाइनेंस कंपनी की टीम कार को ले जाने लगी और कार के मालिक ने अपनी सनक में पेट्रोल डालकर कार को आग लगा दी। कार में आग लगती देख पास की फैक्टरी के गार्ड ने तत्काल आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी फायरिंग कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंची है। घटना के लाइव वीडियो पुलिस को मिले हैं। कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

घटना बुधवार शाम गोला का मंदिर भिंड रोड की है। ग्वालियर के गोला का मंदिर भिंड रोड पर कार (रजिस्ट्रेशन प्लेट टूटी होने पर सिर्फ इतना ही नंबर था- MP07 TA-12) को कुछ लोग एक ऑटो से लिफ्ट कर ले जा रहे थे। इस तरह कार ले जाने से कार मालिक विनय शर्मा काफी नाराज हुआ। उसने टीम को पहले धमकाया भी।

जैसे ही रिकवरी टीम ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो कार मालिक ने कहा- अब ले जाकर दिखा कार और गाड़ी पर पेट्रोल की बोतल उड़ेल दी। इसके बाद कार में आग लगा दी। देखते ही देखते कार लपटों में घिर गई। आसपास के लोग दूर खड़े हो गए। लोगों ने वीडियो बनाने शुरू कर दिए।

ये भी पढ़े :

# कोटा : जमीन विवाद में भांजे ने कर डाली सोते हुए मामा की पत्थर से कुचलकर हत्या

# सोने-चांदी के दाम में हुआ गजब का इजाफा, बढ़कर 50 हजार को पार कर गई कीमत

# शनाया ने शुरू की शूटिंग, ट्विंकल ने गाना गाकर फाड़े कान के पर्दे! गुरमीत-देबिना ने की छठ पूजा

# अजमेर : पुरानी बाइक खरीदने के नाम पर हुई महिला से ऑनलाइन ठगी, हड़पे 16 हजार रुपए

# कंगना ने ढूंढ़ लिया दूल्हा! विक्की की शादी पर एक्स गर्लफ्रेंड ने दी यह रिएक्शन, कविता ने किया नेक काम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com