कोरोना वायरस : ममता सरकार अगले 6 महीने मुफ्त बांटेगी गेहूं-चावल

By: Pinki Fri, 20 Mar 2020 7:07:28

 कोरोना वायरस : ममता सरकार अगले 6 महीने मुफ्त बांटेगी गेहूं-चावल

भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 210 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में सभी राज्य सरकारें सतर्कता बरत रही हैं। इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नया आदेश जारी किया है। ममता ने अगले 6 महीने तक राज्य में चावल और गेहूं मुफ्त बांटने का ऐलान किया है। पशिम बंगाल (West Bengal) में अभी तक 7.5 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और चावल दिए जा रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस के चलते ममता सरकार ने ऐलान किया कि अगले छह महीने तक सभी लाभार्थियों को चावल और गेहूं मुफ्त बांटे जाएंगे। इसके अलावा ममता ने यह भी कहा कि सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50% ही कर्मचारी काम करेंगे। साथ ही प्राइवेट सेक्टर को भी यह नीति अपनानी होगी।

दरअसल, ममता ने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए सभी अहम कदम उठाए जा रहे हैं। विदेश से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। परीक्षण किटों की कमी है, हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जांच किट और भेजी जाएं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com