जयपुर : मार्च से प्रारंभ होगा टीकाकरण का तीसरा चरण, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन
By: Ankur Wed, 17 Feb 2021 12:08:20
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी और इसकी दूसरी डोज लग्न भी शुरू हो चुका हैं। अब वैक्सीन का तीसरा चरण मार्च से शुरू होने जा रहा हैं जिसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन्हें कोविन सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मतदाता कार्ड दिखाकर भी टीका लगा सकेंगे। सरकार ने निर्वाचन विभाग 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वोटिंग लिस्ट को अपडेट करेगा।
चिकित्सा विभाग के स्टेट नोडल अधिकारी (इम्यूनाइजेशन) डॉ.रघुराज सिंह ने बताया कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 तक 50 साल हो गई है, वे टीका लगवा सकेंगे। इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के 1 करोड़ 63 लाख लोगों के टीका लगेगा। डॉ.सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार कोविशील्ड और को-वैक्सीन टीकों की चरणबद्व तरीके से खेप 26 जनवरी से भेजेगी। डॉक्टरों के अनुसार टीके से डरने की जरुरत नहीं है। टीका लगने के बाद सिरदर्द, बुखार, सूजन, लाल चकते, चक्कर आना, कंपकंपी आना और एंजाइटी जैसी शिकायत हो सकती है।
ये भी पढ़े :
# जयपुर : इस एप के जरिए होगा बदमाशों का चेहरा बेनकाब, पुलिस ने शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट
# अजमेर : वारदात से पहले ही पुलिस की कार्रवाई, नाकाम हुए बदमाशों के मंसूबे, 2 गिरफ्तार
# सीकर : पाबंदियों के साथ लगेगा खाटू मेला, जरूरी 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट
# उदयपुर : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस हुई शख्त, नष्ट किया गया 7 हजार लीटर महुआ वॉश
# जोधपुर : पहले आया केक का आर्डर देने के लिए फोन, फिर खाते से निकाल लिए 98 हजार रुपए