UP News: कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल को आया गुस्सा, युवक को मारने दौड़े, जानें पूरा मामला

By: Pinki Sat, 01 May 2021 11:52:16

UP News: कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल को आया गुस्सा, युवक को मारने दौड़े, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल का गुस्सा कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे एक शख्स पर फूट पड़ा। मंत्री जी गुस्से में शख्स को मारने के लिए दौड़ पड़े लेकिन समय पर सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को रोककर किसी तरह शांत कराया। पीडि़त व्यक्ति का आरोप है कि वो और वहां मौजूद लोग काफी देर से धूप में खड़े होकर परेशान थे, लेकिन मंत्री के इंतजार में टीकाकरण शुरू नहीं हो रहा था। इसलिए उसने आपत्ति जताई तो मंत्री जी मारने को दौड़ पड़े। शिवपुर सीएचसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल को टीकाकरण का शुभारम्भ करना था, लेकिन मंत्री जी लेट पहुंचे इसी बीच धूप में खड़े संजय दुबे नाराज हो गए। व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराने लगे। व्यवस्था पर खरी खोटी भी सुना दी। संजय दुबे को 12 बजे का समय दिया था, लेकिन टीकाकरण शुरू नहीं हुआ इसी बात की आपत्ति उन्होंने दर्ज कराई। इस पर मंत्री जी गुस्सा गए और मारने के लिए दौड़ पड़े। मंत्री जी गुस्से से तमतमाए हुए संजय दुबे की तरफ़ दौड़ते हुए तस्वीरों में भी कैद हो गएं और वहां मौजूद उनके समर्थक और सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़ रहे हैं। पीडि़त संजय दुबे ने मीडिया को बताया कि मंत्री गुस्से में उसे मारने के लिए दौड़े थे।

दरअसल, वाराणसी के लगभग सभी सेंटरों पर लेटलतीफी के बीच 18 से 44 आयु वर्ग वालों का बहुप्रतीक्षित टीकाकरण शुरू हुआ। पहले कहा गया था कि टीकाकरण दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन के वक्त भी यही समय लाभार्थियों को मिला, जिसके बाद सुबह 10 बजे से ही इन केंद्रों के बाहर धूप में लाभार्थियों की लंबी लाइनें लग गईं। लेकिन 12 बजे टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। जिसकी वजह से धूप में खड़े लाभार्थियों का सब्र टूट गया। इसको लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद लोग नाराज होने लगे। ऐसा ही कुछ नजारा महिला अस्पताल कबीर चौरा में भी देखने को मिला। जहां मंत्री नीलकंठ तिवारी भी 12 बजे के बाद देरी से पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# सीरम इंस्टीट्यूट के CEO का आरोप, कोविशील्ड वैक्सीन के लिए CM और बिजनेसमैन दे रहे है फोन पर धमकी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com