गंगा नदी में मिली बच्ची का UP सरकार करेगी पालन पोषण, बचाने वाले नाविक को मिलेगी सरकारी सहायता

By: Pinki Wed, 16 June 2021 2:34:01

गंगा नदी में मिली बच्ची का UP सरकार करेगी पालन पोषण, बचाने वाले नाविक को  मिलेगी सरकारी सहायता

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार को गंगा में एक मल्लाह को लकड़ी के बॉक्स में एक नवजात बच्ची चुनरी में लिपटी हुई मिली। बॉक्स में मां दुर्गा की फोटो के साथ कई देवी-देवताओं के फोटो लगे थे। इसमें एक जन्म कुंडली भी मिली है। जन्म कुंडली मे बच्ची का नाम गंगा लिखा था। उसका जन्म 25 मई को हुआ है। यानी उसकी उम्र महज तीन हफ्ते है। पुलिस ने लावारिश बच्ची को आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया और जांच में जुटी है। मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है और जांच की बात कही है। उधर सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया है कि नवजात कन्या ‘गंगा’ का पालन पोषण और पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।

uttar pradesh,cm yogi adityanath,girl found in ganges river

दरअसल, लकड़ी के बॉक्स में मिली मासूम को नाविक अपने घर ले गया। उसके परिजन बच्ची को पालना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम नाविक के घर पहुंची और बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गई। यहां जहां मासूम का पालन पोषण किया जा रहा है। मासूम बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित बतायी जा रही है।

सीएम योगी ने मां गंगा की गोद में मिली 3 हफ्ते की मासूम गंगा के पालन पोषण की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा कि नवजात का पालन चिल्ड्रेन होम में सरकारी खर्चे पर अच्छे से किया जाए। जिलाधिकारी समेत संबंधित विभाग पूरी सहायता करे। वहीं सीएम ने नवजात को बचाने वाले नाविक को तत्काल सरकारी आवास समेत सभी सरकारी सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े :

# ओसामा बिन लादेन के रूप में है इस मगरमच्छ की पहचान, 80 लोगों को बना चुका है शिकार

# दो महीने में पाई फैट टू फिट बॉडी, आदित्य नारायण का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हैरान

# ‘रामायण’ के मशहूर अभिनेता चंद्रशेखर का हुआ निधन, आर्य सुमंत की निभाई थी भूमिका

# गेहूं के मुकाबले ज्वार में मिलता है ज्यादा प्रोटीन, होते हैं और भी पोषक तत्व, गर्मियों में हिट!

# रोजमेरी : सदाबहार जड़ी-बूटी, मांसपेशियां बनाए मजबूत, जानें-इसके तेल के औषधीय फायदे

# त्रिफला चूर्ण : स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए करें सेवन, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ दे ये फायदे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com