UP News: बलिया में गंगा में बहकर आ रही लाश को पेट्रोल और टायर डालकर जलवाया, 5 पु़लिसकर्मी सस्पेंड

By: Pinki Tue, 18 May 2021 7:16:14

UP News: बलिया में गंगा में बहकर आ रही लाश को पेट्रोल और टायर डालकर जलवाया, 5 पु़लिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में गंगा नदी में लाशें बह रही थीं। इतना ही नहीं किनारों पर रेत में न जाने कितने शव दफन कर दिए गए। गंगा नदी में लाशें बहाने का मामला जैसे ही सामने आया यूपी सरकार ने गंगा किनारे के जिलों में सख्ती काफी बढ़ा दी थी। गंगा के घाटों पर पुलिस भी तैनात कर दी गई थी। सरकार की सख्ती के बावजूद गंगा नदी में लाशें बहकर आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। वहीं, प्रशासन जैसे-तैसे उन्हें निपटाने में जुटा हुआ है। ऐसा ही एक मामला बलिया में सामने आया, जहां पुलिसकर्मियों ने लाश को गंगा से निकालकर उस पर पेट्रोल छिड़का और फिर चिता पर टायर रखकर आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, बलिया के माल्देपुर में पुलिस कर्मियों ने गंगा में बहती लाश को निकाल कर चिता पर लकड़ी के साथ-साथ टायर भी रख दिए। एसपी विपिन टाडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी पेट्रोल और टायरों से शव जला रहे हैं। जैसे ही मामला सामने आया मौके पर तैनात 5 पुलिसकर्मियों को संवेदनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# UP News: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 8737 नए मरीज, 255 की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com