आर्थिक तंगी से झूझते आगरा के 'कांजी बडे वाले बाबा' का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

By: Pinki Sun, 13 June 2021 3:43:25

 आर्थिक तंगी से झूझते आगरा के 'कांजी बडे वाले बाबा' का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

देश भर में कोरोना की पहली लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' के बाद आगरा के कमलानगर की प्रोफेसर कॉलोनी के कांजी बड़े वाले बाबा जमकर वायरल हुए थे। बाबा का कल शनिवार को निधन हो गया। उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई। 90 साल के नारायण सिंह के घर में एक बेटा और बड़े बेटे की विधवा बहू है। बाबा को काफी समय से कैंसर था। कांजी बड़े के ठेले से उनका घर परिवार चलता था। कोरोना की दूसरी लहर में चार महीने से बाबा का ठेला लगाना भी बंद हो गया था। ऐसे में बाबा की तंगी के बीच उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। इसी कड़ी में बाबा की मौत हो गई।

देश भर में कोरोना की पहली लहर (Corona First Wave) के बाद दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' के ठीक बाद आगरा (Agra) के कमलानगर की प्रोफेसर कॉलोनी के कांजी बड़े वाले बाबा जमकर वायरल हुए थे। अब कैंसर की वजह से बाबा का निधन हो गया। आगरा में कांजी बड़ा का ठेल लगाने वाले बाबा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ार्म पर पापुलर हुए थे। 90 साल के नारायण सिंह जब कांजी बड़ा वाले बाबा के नाम से जब वायरल हुए तो उनके बड़े खाने दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे थे।

डीएम और मेयर ने खाए थे बाबा के काजी बड़े

बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह बिना बताए अचानक बाबा के ठेले पर पहुंच गए थे। इसके बाद डीएम ने बाबा के कांजी बड़े खाए थे और 500 रुपये दिए थे। इसके बाद आगरा के मेयर नवीन जैन भी अपने समर्थकों के साथ बाबा के कांजी बड़े खाने पहुंचे थे। इसके बाद बाबा की आर्थिक हालत में थोड़ा सुधार हुआ था। लेकिन कैंसर का इलाज सही तरह से न करा पाने के कारण बाबा की बीमारी बढ़ती गई और उनका निधन हो गया।

अब बहू लगाएगी ठेल

बाबा की बेटे की बहू बबली ने बताया कि देवर को किसी दिन मजदूरी मिलती है किसी दिन नहीं और बाबा अब रहे नहीं। ऐसे में घर खर्च बिल्कुल नहीं चल पा रहा है। वह बाबा की तेरहवीं के बाद बाबा की कांजी बड़े की ठेल लगाएंगी। ताकी उनका जीवन यापन हो सके।

ये भी पढ़े :

# दुनिया का सबसे महंगा आम, खरीदने के लिए लगाई जाती है बोली

# टॉपलेस के बाद ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता का सामने आया एक और ग्लैमरस अंदाज, फोटो हुई वायरल

# KRK ने दिशा पाटनी को किया बर्थडे विश, साथ में दे डाली ये नसीयत

# किचन में मौजूद प्राकृतिक दवा है हल्दी वाला दूध, इन रोगों से बचा हमें रखता स्वस्थ

# मुल्तानी मिट्‌टी : बालों की हर प्रकार की दिक्कत को करती है दूर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

# पश्चिम बंगाल: टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता अब लोगों से मांग रहे माफी..., हमें बहलाया-फुसलाया गया था

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com