उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ गुम, अब मांगी मदद

By: Rajesh Bhagtani Sun, 15 Oct 2023 3:58:01

उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ गुम, अब मांगी मदद

अहमदाबाद। हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल उर्वशी रौतेला बीती रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी। इस दौरान उर्वशी के साथ बड़ी घटना घटी। दरअसल उर्वशी का आईफोन स्टेडियम में कहीं गुम हो गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अब खुद ही सोशल मीडिया पर दी है।

स्टेडियम में गुम हुआ उर्वशी रौतेला का आईफोन


बीती रात उर्वशी रौतेला भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली मैच को लुत्फ उठाने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची थीं। तभी एक्ट्रेस का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन स्टेडियम में गुम हो गया। इसकी जानकारी उर्वशी ने अपने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर दी है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा – “ मेरा 24 कैरेट आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है। प्लीज किसी को मिले तो तुरंत संपर्क करें...” अपनी इस पोस्ट को अब उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी शेयर किया है।

उर्वशी ने शेयर किया था स्टेडियम का वीडियो

वहीं इससे पहले उर्वशी रौतेला ने अपना स्टेडियम से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो भारत को जीत की तरफ बढ़ता हुआ देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं। टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस ब्लू ड्रेस पहनकर स्टेडियम पहुंची थी। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। वहीं इससे पहले भी उर्वशी कई बार मैच देखते हुए स्पॉट की गई है।

एल्विश यादव के साथ गाने में दिखीं थी उर्वशी रोतैला

उर्वशी रौतेला कुछ दिन पहले ही बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के साथ एक म्यूजिक एलबम में नजर आई थी। दोनों के गाने को दर्शकों का खूब सारा प्यार भी मिला था। बहुत जल्द एक्ट्रेस अब कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। जिसका खासा इंतजार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com