मुम्बई के मलाड में निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

By: Rajesh Bhagtani Thu, 05 Sept 2024 4:22:52

मुम्बई के मलाड में निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

मुम्बई। मुम्बई के मलाड में गुरुवार को एक निर्माणाधीन इमारत में स्लैब का एक हिस्सा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर मलाड में एक निर्माणाधीन इमारत में स्लैब का कुछ हिस्सा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12.09 बजे मलाड ईस्ट के गोविंद नगर इलाके में नवजीवन बिल्डिंग में हुई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मलाड में निर्माणाधीन 20 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल का स्लैब ढह गया।

बीएमसी ने बताया कि घायल मजदूरों को पास के एम डब्ल्यू देसाई अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायल मजदूरों की हालत पर अभी भी नजर रखी जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com