हिमाचल : साइबर सेल को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़े गए 500 लोगों को ठगने वाले दो शातिर

By: Ankur Sun, 04 July 2021 4:31:38

हिमाचल : साइबर सेल को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़े गए 500 लोगों को ठगने वाले दो शातिर

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में साइबर सेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें 500 लोगों को ठगने वाले दो शातिर पकड़े गए हैं। दोनों मास्टरमाइंड नकली गूगल पे, नकली पेटीएम, नकली फोन पे से लेनदेन दिखाकर दुकानदारों को चूना लगाते थे। पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी अंश श्रीवास्तव 23, निवासी एड बैक स्ट्रीट ऑफ मोफिया मंडी, दमदिया, जामबाड़ा, जिला पटना, बिहार और मुकेश पटेल 23, निवासी 1ए लातू बाबू लेन, कोलकाता को गिरफ्तार किया गया है। कुल्लू-मनाली में इन दोनों ने कई लोगों के साथ ठगी की थी।

मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों किसी भी दुकान में चले जाते थे और सामान की खरीदारी करते थे। जब पैसे देने की बारी आती थी तो दुकानदार से पेटीएम, गूगल पे, फोन पे का हवाला देकर फर्जी लेनदेन करते थे। पिछले कुछ दिन पहले यह दोनों जरी की एक दुकान में आए और 12 हजार के कपड़े खरीदे। दुकानदार को पेटीएम से नौ हजार रुपये भेजे और गाड़ी में बैठकर मनाली चले गए। जब उसे शक हुआ पैसे नहीं आए तो तुरंत इसकी सूचना साइबर सेल को दी। जिसके बाद टीम ने इन्हें मनाली से दबोचा। इन शातिरों ने गुजरात, मुंबई, नोएडा, हरियाणा और हिमाचल में 500 से अधिक ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़े :

# गोरखपुर : सिर कुचलकर की गई महिला की हत्या और घाट के किनारे ला फेंका शव

# फैंस को पसंद आया रुबीना दिलैक का 'टपोरी लुक', वीडियो को मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज

# पंजाब : दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिंडत में गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जमीन विवाद को लेकर रंजिश

# पंजाब : प्रेम कहानी नहीं हो पाई सफल तो प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर दे दी अपनी जान

# दीपिका पादुकोण ने शुरू की फिल्म 'पठान' की शूटिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com