UP News: मैनपुरी में सपा नेता की गाड़ी को 2 बार ट्रक ने मारी टक्कर, 700 मीटर तक घसीटा
By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 Aug 2022 10:52:24
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने पहले कार को टक्कर मारी, फिर उसे घसीटते हुए 700 मीटर तक ले गया। कार के ठीक आगे एक बाइक भी फंसकर घिसटती हुई चली गई।
रविवार शाम भदावर हाउस के सामने एक बेकाबू ट्रक ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी फिर कार को। कार में सपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव बैठे थे। वह अपने घर करहल रोड जा रहे थे। घटना में जिलाध्यक्ष को खरोंच तक नहीं आई। हालाकि, बाइक सवार घायल हुआ है।
देवेंद्र सिंह यादव ने कहा, 'मैं सपा कार्यालय से घर जा रहा था। भदावर हाउस के पास पीछे से ट्रक आ रहा था। आगे हम चल रहे थे। पहले ट्रक ने हल्की-सी टक्कर मारी। हमने गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद दोबारा ट्रक ने टक्कर मारी। इससे हमारी गाड़ी घूम गई। उसके बाद ट्रक गाड़ी को घसीटते हुए ले गया। ट्रक चालक ने गाड़ी बैक करके दो बार टक्कर मारी। हमारी गाड़ी 700 मीटर घसीटते हुए गई। हमारी हत्या करने की साजिश रची गई थी। इसमें किसी न किसी का हाथ है।'
मामले में कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा, 'ट्रक को कब्जे में लिया है। ड्राइवर भी गिरफ्तार है। उसकी पहचान विनय यादव के रूप में हुई है। वह इटावा के चौबिया का रहने वाला है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।'