ऑल टाइम हाई के करीब बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप में दिखी तेजी

By: Rajesh Bhagtani Wed, 31 July 2024 6:09:03

ऑल टाइम हाई के करीब बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप में दिखी तेजी

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार के बड़े सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई के करीब बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 285 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,741 और निफ्टी 93 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,951 अंक पर था।

सेंसेक्स और निफ्टी का ऑल-टाइम हाई क्रमश: 81,908 और 24,999 है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,132 शेयर हरे निशान, 1,820 शेयर लाल निशान और 84 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।

सेंसेक्स पैक में जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स हैं। टाटा मोटर्स, रिलायंस, इन्फोसिस, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स हैं। छोटे और मझोले शेयरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 367 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,990 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 69 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,137 पर बंद हुआ।

ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, रियल्टी और पीएसयू बैंक दबाव के साथ बंद हुए हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी आज पूरे सत्र के दौरान मजबूत रहा है। पुट राइटर्स का 24,900 की तरफ जाना इशारा कर रहा है कि निफ्टी में मजबूती है। 25,000 एक बड़ा रुकावट का स्तर है। जैसे ही ये पार होता है। अगले चरण की तेजी बाजार में शुरू हो जाएगी। अगर यहां से गिरावट होती है तो निफ्टी के लिए 24,750 एक मजबूत सपोर्ट लेवल होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com