जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरा यह ईमेल 20 फरवरी को भेजा गया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दो दिन बाद मिली। जैसे ही मेल खोला गया, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।
ईमेल में मिली खतरनाक धमकी
SMS थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा मैसेज आया था। मेल में लिखा गया कि "हमें हिंदी नहीं चाहिए" और "मोबाइल आरडीएक्स सुसाइड से दो मेडिकल कॉलेज उड़ाने की योजना है"। इसमें यह भी दावा किया गया कि "जयपुर के मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन पूरा करने में 5 दिन लगे और 15 महीने स्टूडेंट को तैयार करने में"।
पुलिस ने की जांच, सतर्कता बढ़ाई गई
ईमेल सामने आते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज के परिसर की गहन तलाशी ली। हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस अब ईमेल की सटीकता और इसके स्रोत का पता लगाने में जुटी है। इस धमकी के बाद SMS मेडिकल कॉलेज और जयपुर के अन्य प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की गई है।