सऊदी अरब : क्राउन प्रिंस ने दिए मस्जिदों को अजान के समय लाउडस्पीकर धीमा करने के आदेश

By: Ankur Wed, 02 June 2021 7:21:22

सऊदी अरब : क्राउन प्रिंस ने दिए मस्जिदों को अजान के समय लाउडस्पीकर धीमा करने के आदेश

मस्जिद में अजान और कई अन्य मौकों पर लाउडस्पीकर चलाया जाता हैं जिसपर सऊदी अरब में मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों ने शिकायत की थी और इसपर सुनवाई करते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस अर्थात शासक मोहम्मद बिन सलमान ने सभी मस्जिदों को लाउडस्पीकर कि आवाज को धीमा करने का आदेश दिया हैं। सरकार के आदेश नहीं मानने पर उनपर कार्रवाई भी हो सकती है। सऊदी सरकार के इस फैसले का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया है।

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय से जारी इस आदेश में लाउडस्पीकर के जरिए नमाज या उपदेश प्रसारित करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। विभागीय मंत्री अब्दुल्लातीफ अल शेख ने कहा, ‘जो लोग नमाज या मन्नत करते हैं वे इमाम की आवाज का इंतजार नहीं करेंगे। मुस्लिमों में अजान और नमाज का वक्त तय है, ऐसे में उन्हें ऊंची आवाज करके बताने की आवश्यकता नहीं है।’ एक स्थानीय चैनल को दिए इंरव्यू में उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग सरकार के फैसले की आलोचना कर रहे हैं और आम लोगों को भड़काना चाहते हैं, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग है और ये फैसला लोगों की हित में है।’

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में कोरोना : गिरकर आज 0.78 प्रतिशत तक पहुंच गई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 576 नए केस, हुई 103 मौत

# उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी हुई रद्द, छात्रों व शिक्षकों के हितों को देखते हुए लिया निर्णय

# मध्यप्रदेश में भी रद्द की गई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे एग्जाम

# मनीष सिसोदिया ने किया CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के फैसले पर केंद्र का स्वागत, बताया बच्चों के परिणाम का फार्मूला!

# उत्तरप्रदेश : सुलभ शौचालय में दस वर्षीया बालिका का दुष्कर्म कर गला दबा की गई हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com