सलमान की जमानत याचिका पर दोपहर 2:00 बजे बाद आ सकता है फैसला
By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Apr 2018 11:15:33
काले हिरण का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान खान को निचली अदालत ने पांच साल कैद और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। खबर आई थी कि उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज रविंद्र जोशी का ट्रांसफर कर दिया गया है। लेकिन आज सलमान खान की जमानत याचिका पर फैसला जज रविंद्र जोशी ही करेंगे और वह कोर्ट पहुंच चुके हैं। कोर्ट के अंदर सुनवाई शुरू हो चुकी है। कोर्ट रुम के अंदर सलमान खान की बहन अलवीरा, अर्पिता खान और शेरा मौजूद है। गुरूवार सलमान खान के वकीलों ने जमानत याचिका दाखिल कर दी थी। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। अगर सलमान खान को जमानत नहीं मिलती है तो उनके वकीलों को हाईकोर्ट जा सकते है।
- सलमान की जमानत याचिका पर दोपहर तक फैसला आ सकता है।
- कोर्टरुम में दोनों पक्षों की दलीले जज सुन रहे हैं।
- जज रविंद्र कुमार जोशी फिलहाल सलमान के वकील की दलीलें सुन रहे हैं।
बता दें की जोधपुर कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया और 5 साल की सजा सुनाई। सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को बरी कर दिया। बता दें सलमान खान की जेल में पहली रात बेचैनी भरी कटी। उन्हें चार कंबल दिया गया था। रात में उन्होंने डिनर नहीं किया। घर वाले खाना लेकर आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उस खाने को सलमान को खाने नहीं दिया। जो जेल का खाना था वहीं सलमान को दिया गया था और उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया।