राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम (RAS प्री रिजल्ट 2024) का परिणाम आज घोषित किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, आयोग ने रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यदि कोई तकनीकी समस्या नहीं आती है, तो परिणाम 20 फरवरी 2025 को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच जारी होने की संभावना है।
3.75 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 6,75,088 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,75,665 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। अब सभी परीक्षार्थी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और आज उनके इंतजार के खत्म होने की पूरी संभावना है।
कैसे चेक करें RAS Pre 2024 का रिजल्ट?
जब RAS Pre 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित होगा, तो अभ्यर्थी इसे RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
स्टेप 1: सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर RPSC RAS Pre 2024 Result का नोटिफिकेशन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: क्लिक करने पर RAS रिजल्ट की PDF खुल जाएगी, उसे डाउनलोड करें।
स्टेप 4: PDF को ओपन करें और Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें।
स्टेप 5: यदि आपका रोल नंबर लिस्ट में मौजूद है, तो आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं।
मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटेंगे सफल अभ्यर्थी
RPSC ने पिछले महीने ही RAS मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया था, जिसमें 2,168 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। अब, RAS Pre 2024 में सफल अभ्यर्थी जल्द ही होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे। आयोग ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज संभालकर रखें, क्योंकि वे मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी होंगे।