वाराणसी : कोरोना कर्फ्यू के बीच होटल में चल रही थी रेव पार्टी, पूर्व IPS ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

By: Pinki Thu, 03 June 2021 3:23:08

वाराणसी : कोरोना कर्फ्यू के बीच होटल में चल रही थी रेव पार्टी, पूर्व IPS ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैंट इलाके के एक बड़े होटल में आयोजित रेव पार्टी की खबर सामने आई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कैंट थाना स्थित होटल कम्फर्ट इन का बताया जा रहा है। वीडियो में कई लड़के हैं, जो एक सेंटर टेबल के इर्द-गिर्द बैठकर पार्टी कर रहे हैं। एक युवक गाना गा रहा है, बाकी सभी के आगे शराब, सिगरेट और दूसरे नशे के सामान रखे हुए हैं।

वीडियो और कुछ फोटो के साथ यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इसकी लिखित शिकायत वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के साथ अन्य अफसरों से की है। शिकायत के साथ अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाया है कि जब कोरोना काल में लागू लॉकडाउन में जब होटल और रेस्तरां बंद हैं तो ये होटल कैसे खुला? हालांकि अगर ये वीडियो सच है तो फिर थाना पुलिस को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई, ये बड़ा सवाल है।

अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि ये लड़के शराब, गांजा सहित अन्य मादक द्रव्यों का कथित तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। यह बहुत गंभीर मामला हैं, क्योंकि जब वाराणसी में संभवतः अभी भी होटल, रेस्तरां आदि खोलने के आदेश नहीं हुए हैं तो फिर यह होटल कैसे खुला? फिर यहां लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कैसे हुई? तथा वह भी एक ऐसी पार्टी जिसमे कथित रूप से इस प्रकार शराब और मादक द्रव्य का प्रयोग किया गया?

ACP ने कही ये बात

एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिन लोगों ने होटल में बुकिंग कराई थी, उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# अलीगढ़: जहरीली शराब पीकर फिर बिगड़ी 20 लोगों की तबियत, 4 की हुई मौत; 7 दिन के अंदर 99 मौतें

# UP News: रात 12 बजे नदी किनारे हाथ में टॉर्च लेकर इकट्ठा हुए सैकड़ों लोग, मचा हड़कंप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com