राजस्थान के सीकर नेशनल हाईवे-52 पर राजस्थान रोडवेज की एक बस में अचानक आग लगने की भयावह घटना सामने आई है। इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे और यह जयपुर बस डिपो से खाटूश्यामजी की ओर जा रही थी। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रींगस थाना क्षेत्र के सरगोठ गांव के पास हुई। जैसे ही बस जयपुर से सरगोठ पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हाईवे पर भारी जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया, जबकि दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि जैसे ही आग लगी, बस ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। इसी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, बस में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और संबंधित विभाग इस घटना की जांच में जुटे हुए हैं ताकि आग लगने की असली वजह सामने आ सके।