राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। यह मामला राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के केरू में भाखरी बास स्थित मेघवाल बस्ती का है। आरोपी पति ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाने का नाटक रच दिया। पुलिस के अनुसार, केरू की भाखरी बास निवासी मंजू मेघवाल (28) की हत्या उसके पति प्रेमाराम मेघवाल (35) ने 18 फरवरी की रात को कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में उसने पत्नी का शव पंखे के हुक से लटकाकर आत्महत्या का नाटक किया और परिजनों को इसकी सूचना दी।
पोस्टमार्टम में हत्या का संदेह, सख्ती से पूछताछ में सच आया सामने
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों को मौत पर संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने प्रेमाराम से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस जांच में सामने आया कि 12 साल की बेटी नानी के घर गई थी और 18 फरवरी की रात दोनों बेटे सो रहे थे। रात करीब 12 बजे तक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। जब पत्नी सो गई, तो गुस्से में प्रेमाराम ने तकिए से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
फंदा बनाकर दिया आत्महत्या का रूप
हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के ओढ़ने को पंखे के हुक से लटका दिया और फिर उसे बीच से कैंची से काटकर मृतका के गले में डाल दिया। इसके बाद उसने घरवालों और पड़ोसियों को बुलाकर बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं मृतका के परिजन आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।