राजस्थान के दौसा जिले में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
2 महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत
सीओ सिटी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में कुल पांच लोगों की जान चली गई। दुर्घटना में ट्रक चालक और एक मिस्त्री समेत कार में सवार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी लोग कुंभ में संगम स्नान करके लौट रहे थे, तभी यह हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर हुआ।
सभी मृतक देवली टोंक के रहने वाले थे
सभी मृतक देवली टोंक के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, हाईवे पर ट्रक खराब होने के कारण एक मिस्त्री उसे सुधार रहा था, तभी तेज रफ्तार कार पीछे से आकर ट्रक में घुस गई।
हादसे में जान गंवाने वाले
मरने वालों में दो दंपति और एक चालक शामिल हैं:
मुकुट बिहारी और उनकी पत्नी गुड्डी (निवासी देवली, टोंक)
राकेश और उनकी पत्नी निधी सोनी (निवासी सांगानेर, जयपुर)
चालक नफीस (निवासी मलारना डूंगर)