जयपुर। राज्य सरकार के 2025 के बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने युवा उद्यमिता और रोजगार सृजन के लिए कई अहम योजनाओं का ऐलान किया गया है। इन पहलों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर और उद्यमिता क्षेत्र में सफलता हासिल करने के अवसर मिलेंगे।
युवाओं के लिए रोजगार की बंपर भर्ती
अगले वित्तीय वर्ष में सरकारी विभागों और उपक्रमों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती होगी। निजी क्षेत्र में 1.50 लाख नौकरी दिलवाई जाएंगी। रोजगार मेलों का आयोजन और स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्टार्टअप और उद्यमिता को मिलेगी नई ताकत
25 हजार महिला और एससी-एसटी उद्यमियों को लाभ देने के लिए ‘स्कीम फॉर फर्स्ट टाइम एंटरप्रेन्योर’ शुरू की जाएगी।
2 करोड़ तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी और 5 लाख तक की मार्जिन मनी का प्रावधान किया जाएगा।
कौशल विकास और प्रशिक्षण
50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब और कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी।
नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य पहल
सभी कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र शुरू होंगे।
सभी कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र शुरू होंगे।
आत्महत्या रोकने के लिए कोटा और जोधपुर में विशेष केंद्र खोले जाएंगे।
इन पहलों से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि वे अपनी उद्यमिता यात्रा में भी सफलता हासिल कर सकेंगे।