हिमाचल के कुल्लू में बारिश का कहर, 7 इमारतें ढहीं
By: Rajesh Bhagtani Thu, 24 Aug 2023 11:51:52
शिमला। लगातार हो रही तेज बारिश से पहाड़ों पर तबाही जारी है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार बारिश के चलते कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में इस भीषण तबाही को देखा जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार को हुए भारी भूस्खलन के बाद 7 निर्माणाधीन व्यावसायिक इमारतें ढह गईं। जिले के आनी बाजार इलाके में बस स्टैंड के पास हुई इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने इमारतों को 'असुरक्षित' घोषित कर खाली करा लिया था। आपदा के डरावने दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
भूवैज्ञानिक विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि पूरे हिमाचल प्रदेश में, विशेषकर शिमला, धर्मशाला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों में बड़े पैमाने पर चल रहे निर्माण से ढलानों का संतुलन गड़बड़ा गया है।
कुल्लू में स्थित नए बस स्टैंड के पास प्राकृतिक आपदा देखने को मिली। यहां एक के बाद एक 7 बहुमंजिला इमारतें सिर्फ 26 सेकेंड में धराशाई हो गईं। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थीं। इसके बाद इन्हें तीन पहले ही खाली करा लिया गया था। गुरुवार को 7 इमारतें ढह गईं। जबकि 1 पर अभी भी खतरा बना हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। राज्य की राजधानी शिमला में 2017 मिमी से अधिक बारिश हुई। यहां 122 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। हिमाचल के मंडी, शिमला और सोलन में पिछले 24 घंटे में बादल फटने की 4 घटनाएं हुईं। राज्य में 1 दिन में 11 लोगों ने बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवा दी। इनमें से 3 की मौत शिमला में जबकि 8 की मौत मंडी में हुई। इस दौरान 18 वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। शिमला में कई सड़कों को एहतियातन बंद कर दिया गया। शिमला में करीब 35 घरों को खाली कराया गया। हिमाचल के हमीरपुर, मंडी, शिमला और सोलन में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं। राज्य में तीन नेशनल हाईवे और 538 रोड बंद हो गए।