भोपाल में मटन को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, चली गई पड़ोसी की जान, पढ़ें पूरा मामला
By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Oct 2022 1:01:17
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बीच में कूदना पड़ोसी के लिए भारी पड़ गया। दोनों के झड़ने में उसकी जान चली गई। दरअसल, दरअसल पति पत्नी के बीच मंगलवार को घर में मटन बनाने को लेकर झगड़ा हो रहा था। पति अपनी पत्नी को मार रहा था और वो बचाओ बचाओ चिल्ला रही थी। इस झगड़े को सुलझाने के लिए पड़ोस में रहने वाला युवक उनके घर पहुंचा और किसी तरह से मामले को शांत कराया। थोड़ी देर बाद महिला का पति पप्पू डंडा लेकर बल्लू के घर आया और उस पर डंडे से हमला कर दिया। सिर पर डंडा लगने से बल्लू बुरी तरह घायल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। इस हत्या के बाद आरोपी पप्पू मौके से फरार हो गया।
पप्पू की पत्नी कुंती बाई ने फोन कर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया वो मंगलवार को मटन बना रहा था। लेकिन उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी का कहना है कि आरोपी की पत्नी की शिकायत पर बल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। वो मजदूरी करता है और मंगलवार के दिन मटन बनाने को लेकर पत्नी पत्नी में झगड़ा हुआ था। मामले की जांच जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।