सिद्धू मूसेवाला पर AK-47, AN-94 से ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग, तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 May 2022 09:07:15

सिद्धू मूसेवाला पर AK-47, AN-94 से ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग, तस्वीरें

'निंजा लाइसेंस' गीत लिखकर करियर की शुरुआत करने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा में गोलियां दागकर हत्या कर दी गई। मूसेवाला साढ़े 4 बजे घर से निकले। साढ़े 5 बजे वह खुद थार चलाकर जा रहे थे। उनके साथ 2 लोग थे। इनके पीछे एक गाड़ी थी और 2 गाड़ियां सामने से आई। हमलावरों ने AK-47, AN-94 से थार गाड़ी सवार मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायर किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिंगर के साथ गाड़ी में बैठे अन्य दो लोग भी इस हमले में घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने सिद्धू को ही निशाने पर लेकर फायरिंग की थी।

punjab singer sidhu moose wala,sidhu moosewala murder,sidhu moose wala thar,moose wala murder,lawrence bishnoi gang sidhu moose wala killed,punjab singer sidhu moose wala killed

डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि मूसेवाला के पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडोज हैं। घल्लूघारा दिवस की वजह से उनके 2 कमांडों वापस लिए गए थे। 2 कमांडों उनके पास थे। जब वह गए तो कमांडों को साथ नहीं ले गए। कमांडों को कहा कि उन्हें साथ आने की जरूरत नहीं है। मूसेवाला के पास प्राइवेट बुलेट प्रूफ गाड़ी थी, उसे भी मूसेवाला साथ नहीं ले गए।

punjab singer sidhu moose wala,sidhu moosewala murder,sidhu moose wala thar,moose wala murder,lawrence bishnoi gang sidhu moose wala killed,punjab singer sidhu moose wala killed

यह मामला गैंगवार का है। सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। विश्नोई गैंग और उनके साथी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा कि हमने मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है जिसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप भी सामने आ गया है। बंबीहा ग्रुप ने इसका बदला लेने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला उनसे नहीं जुड़ा था। फिर भी उसका नाम हमारे साथ जोड़ा जा रहा है। इसलिए वह इसका बदला लेंगे।

punjab singer sidhu moose wala,sidhu moosewala murder,sidhu moose wala thar,moose wala murder,lawrence bishnoi gang sidhu moose wala killed,punjab singer sidhu moose wala killed

सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर्स के निशाने पर थे। इसके बावजूद शनिवार को पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी। उनके पास 2 ही गनमैन रह गए थे। सुरक्षा को लेकर मूसेवाला भी चिंतित थे। उन्होंने वकील से भी इस बारे में बात की थी। इसके अलावा अपने करीबी सिंगर अमृत मान को भी मिलने बुलाया था। मूसेवाला ने कोई जरूरी बात करने की बात कही थी। माना जा रहा है कि वह सुरक्षा के बारे में ही बात करने वाले थे। CM भगवंत मान के आदेश पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जा रही है। इसके लिए रेंज के IG को कह दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगवार की आशंका, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दविंदर बंबीहा गैंग आमने-सामने

# फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से सदमे में मीका सिंह, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com