पीएम मोदी की मां हीरा बा की सेहत में हो रहा सुधार, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

By: Pinki Thu, 29 Dec 2022 11:39:36

पीएम मोदी की मां हीरा बा की सेहत में हो रहा सुधार, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत को लेकर अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि हीरा बा की सेहत में काफी सुधार है और कल उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। बता दे, पीएम की मां हीरा बा की मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। उनकी सेहत में सुधार है।

बता दे, बुधवार शाम करीब 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे। यहां वह करीब डेढ़ घंटे उनके साथ रहे थे। डॉक्टरों से उनका हाल जाना था। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए थे। पीएम से पहले उनके भाई सोमाभाई के अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने इस साल जून में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com