PM मोदी ने देश को दी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हिमाचल प्रदेश-दिल्ली के बीच में दौड़ेगी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Oct 2022 11:58:54

PM मोदी ने देश को दी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हिमाचल प्रदेश-दिल्ली के बीच में दौड़ेगी

प्रधानमंत्री ने आज, 13 अक्टूबर को देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नई वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी। 19 अक्टूबर से इस ट्रेन की शुरुआत आम लोगों के लिए हो जाएगी। देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-ऊना के बीच की दूरी करीब साढ़े पांच घंटे में तय करेगी। इस दौरान यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशन पर 2-2 मिनट ठहरेगी।

बता दें, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं। नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है। इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com