Petrol Diesel Prices : कच्चे तेल का भाव 118 डॉलर के करीब, चेक करें आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों की कितना हुआ बदलाव
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 May 2022 08:20:13
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव फिर आसमान छू रहे है। शुक्रवार सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 118 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया उधर आज भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है। आपको बता दे, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
पाक में 30 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कीमत आधी रात से लागू हो गई। इसके बाद इस्लामाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 179.86 और डीजल की कीमत 174.15 रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा, केरोसीन तेल पर भी 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 155.56 रुपये हो गई है।