हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, पार्किंग में खड़ी कारों पर छत गिरने से हुआ भारी नुकसान

By: Ankur Fri, 30 July 2021 1:17:39

हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, पार्किंग में खड़ी कारों पर छत गिरने से हुआ भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही हैं जिसकी वजह से कई इलाकों में तबाही मची हुई हैं। आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं और जानमाल का नुकसान भी हो रहा हैं। बारिश की इस तबाही का एक नजारा देखने को मिला सिरमौर में जहां सड़क धंसने के कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं, मंडी जिला में पार्किंग की छत पर डंगा गिर गया है। जिससे पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

हिमाचल प्रदेश के ही मंडी जिले में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। वीरवार देर रात तेज बारिश के कारण मंडी के रामनगर में पार्किंग शेड की टीन की छत पर डंगा गिर गया। पार्किंग में खड़ी 12 कारों पर छत गिरने से भारी नुकसान हुआ है। चार कारों का ऊपरी हिस्सा टूटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बाकियों के शीशे टूटे हैं। रामनगर के पार्षद योगराज ने कहा कि कारों को निकाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले में 707 पावटा साहिब से रोहड़ू जाने वाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग बड़वास के पास लगभग 50 से 100 मीटर सड़क धंसने से अवरुद्ध हो गया है। पावटा, सतोन से कमरऊ, कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड-खेरवा (उत्तराखंड) मशु-च्योग- जाखना होते हुवे कफोटा पहुंच सकते है। क्योंकि यह सड़क कल या परसों शाम तक ही खुल सकती है। अगर बारिश हो जाती है तो ओर भी समय लग सकता है।

वहीं बारिश से सातमील के पास भूस्खलन से मंडी-कुल्लू एनएच शुक्रवार सुबह छह से साढ़े सात बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बंद रहा। वाहनों को वाया कटौला बजौरा मार्ग से भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने पुष्टि की है।

ये भी पढ़े :

# Tokyo Olympic : महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को हरा कायम रखी अंतिम-8 की आस, दूतीचंद ने किया निराश

# CBSE 12वीं का रिजल्ट आज: वेबसाइट के अलावा इन प्लेटफॉर्म पर भी चेक कर सकते हैं नतीजे

# बीकानेर : पत्नी के गहने बाजार में बेचकर रची 80 लाख के जेवरात चोरी होने की झूठी कहानी, CCTV से हुआ खुलासा

# वाराणसी: हत्या की गुत्थी सुलझी, नींद की दवा खिलाकर 2 दोस्तों ने पाइप से घोंट दिया था रवि का गला

# Tokyo Olympic : मुक्केबाज लवलिना ने पक्का किया पदक, स्टार तीरंदाज दीपिका की चुनौती खत्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com