
अक्सर देखा जाता हैं कि मामूली विवाद बढ़ते हुए दो गुटों की लड़ाई में तब्दील हो जाता हैं। इसका एक मामला देखने को मिला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्ह घाटी के छातडू गांव में जहां रोड साइड पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड गए और एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान छोटू राम पुत्र लछमन के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे पार्किंग को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ। छोटू राम बीच-बचाव करने आया। इसी बीच किसी चीज से उसके सिर पर किसी ने वार कर दिया। छोटूराम वहीं गिर पड़ा। उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां चिकिसकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही देर रात एसपी मंडी ने घटनास्थल का दौरा किया। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ली है।














