
हिमाचल के कुल्लू के बंजार में पुलिस को नाकाबंदी के दौरान नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली जिसके अनुसार गुरुवार रात को एसआईयू की टीम ने नाकाबंदी में दो किलो 514 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उसने चरस कहां से ली और किसे बेचा जाना था इस बारे भी जांच की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर बंजार के घर्टगाड़ में नाका लगा रखा था। इस दौरान एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जिसे शक के आधार पर पुलिस ने रोका तो वह घबरा गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से ढाई किलो से अधिक चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।














