मुंबई में सामने आई वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी लापरवाही, कोरोना की जगह लगा एंटी रैबीज का इंजेक्शन, डॉक्टर और नर्स सस्पेंड

By: Ankur Wed, 29 Sept 2021 11:51:59

मुंबई में सामने आई वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी लापरवाही, कोरोना की जगह लगा एंटी रैबीज का इंजेक्शन, डॉक्टर और नर्स सस्पेंड

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान जारी हैं जिसमें डॉक्टर और नर्स अपना पूरा योगदान देते नजर आ रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण से इस लड़ाई के बीच कई बार डॉक्टर्स और नर्स की तरह से लापरवाही के मामले भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई के ठाणे से सामने आया हैं जहां मंगलवार को गलती से एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की जगह एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। एंटी रैबीज (कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन) होता हैं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आरोपी नर्स और इस ड्राइव के इंचार्ज डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना ठाणे के कलावा इलाके के हेल्थ सेंटर की है। ठाणे नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप मालवी ने बताया कि हमने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाने वाली नर्स और डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है और जिसे टीका लगाया गया है, उसे डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

संदीप मालवी ने बताया कि हेल्थ सेंटर पर राजकुमार यादव कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज लेने आए थे, लेकिन गलती से जाकर उस कतार में लग गए जहां एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया जाता है। वहीं, हेल्थ सेंटर की नर्स कीर्ति पोपरे ने राजकुमार यादव के केस पेपर को देखे बिना ही इंजेक्शन लगा दिया। संदीप ने आगे कहा कि टीका लगाने से पहले मरीज के केस पेपर की जांच करना नर्स का फर्ज था।

ये भी पढ़े :

# बाइडन द्वारा भारतीय मीडिया को बेहतर बताने पर नाराज हुए अमेरिकी पत्रकार, व्हाइट हाउस को करना पड़ा बचाव

# पाक सुरक्षाबलों ने की आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई, चार कमांडर सहित 10 को मार गिराया

# पाकिस्तान में फिर हुआ अल्पसंख्यकों के अधिकारों का दमन, हिंदू मंदिर परिसर पर किया जिला प्रशासन ने अतिक्रमण

# नेपाल में हुआ चीन के खिलाफ प्रदर्शन, बढ़ते अतिक्रमण से युवाओं में है रोष

# किसान नेताओं से मिले CM भूपेश बघेल, कहा - मैं खुद भी किसान, इसलिए उनकी समस्याएं समझता हूं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com