मुंबई पुलिस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। यह धमकी प्रधानमंत्री के फ्रांस और अमेरिका के लिए रवाना होने से दो दिन पहले मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को मिली इस धमकी भरी कॉल में दावा किया गया है कि आतंकवादी प्रधानमंत्री के विमान पर हमला कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार धमकी का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया और उनके रवाना होने से पहले स्थिति का आकलन करने के लिए जांच शुरू की गई।
मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, "11 फरवरी को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आई जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की।"
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वे मंगलवार (IST) को फ्रांस पहुंचे, जहां उनके आगमन पर भारतीय प्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और पेरिस में एआई एक्शन समिट और 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम की सह-अध्यक्षता की।