MP News: आग का गोला बनी चलती बस, 40 यात्री थे सवार
By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Mar 2022 09:56:52
भोपाल से हैदराबाद जा रही एक वॉल्वो बस बुधवार को आग का शिकार हो गई. यह बस भोपाल की एक कंपनी की है। वर्मा ट्रेवल्स की वॉल्वो बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632 शाम को भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। हादसा नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास हुआ। हादसे के दौरान बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। नीमपानी के पास अचानक बस में धुआं उठने लगा, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। आग अचानक भड़क उठी और बस आग के गोले जैसी दिखने लगी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बैतूल से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि संभवत आग की वजह टायर बर्स्ट होना है। तो गनीमत रही कि कोई जनहानि इस घटना में नहीं हुई है।