MP News: युवती ने जीभ काटकर माता के चरणों में फेंकी, मंदिर में ही हो गई बेहोश

By: Priyanka Maheshwari Sat, 25 June 2022 09:31:30

 MP News: युवती ने जीभ काटकर माता के चरणों में फेंकी, मंदिर में ही हो गई बेहोश

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से अंधविश्वास का एक बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। मामला अमिलिया थानाक्षेत्र के बड़ागांव गांव का है। यहां, एक युवती ने जीभ काटकर देवी मां को समर्पित कर दी। जैसे ही लोगों के इसकी जानकारी मिली, सभी मंदिर पहुंचे। युवती बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। लेकिन वहां, मौजूद लोग पूजा अर्चना करते रहें लेकिन कोई भी उसे अस्पताल ले जाने के लिए आगे नहीं आया। यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की बाई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के साथ मंदिर पहुंची। युवती का चेकअप किया गया। उसे अस्पताल ले जाने की बात की गई तो मंदिर में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि जब तक युवती की जीभ वापस नहीं आ जाती, मंदिर में पूजा-अर्चना जारी रहेगी। लेकिन पुलिस और परिजनों की मदद से युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि युवती की हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि युवती के घर वालों को इसकी भनक नहीं थी कि युवती ऐसा कुछ करने जा रही है। युवती के पिता लालमणि पटेल ने बताया कि वह घर पर नहीं थे, कहीं जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। किसी ने उनको फोन पर इस बारे में सूचना दी। जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि बेटी बेहोशी की हालत में मंदिर में पड़ी हुई है। जबकि उसकी जीभ भी वहीं पड़ी हुई थी।

सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बड़ागांव सोनेलाल कोल ने बताया कि यह युवती की आस्था है और उसी आस्था के चलते युवती ने अपनी जीभ काटकर खिड़की के बाहर से माता जी के चरणों में फेंक दी। इस बात की जानकारी मिलते है हम मंदिर परिसर में पहुंचे और युवती का हाल जाना।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com