MP News: उज्जैन में ट्रिपल मर्डर, दीवान के अंदर मिली मां की लाश, 28 km दूर झाड़ियों में मिले बेटे और पोते के शव

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Apr 2022 1:50:49

MP News: उज्जैन में ट्रिपल मर्डर, दीवान के अंदर मिली मां की लाश, 28 km दूर झाड़ियों में मिले बेटे और पोते के शव

मध्य प्रदेश के उज्जैन से ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। जहां पर बुजुर्ग महिला समेत उसके बेटे और पोते की हत्या कर दी गई। यह मामला जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के हरिनगर का है। पुलिस को महिला का शव दीवान के अंदर बंद पड़ा मिला और उसके हाथ-पैर भी बंधे थे। 28 किलोमीटर दूर इंगोरिया थाना इलाके में बुरावदा गांव में उसके बेटे और पोते के शव झाड़ियों में पड़ा मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक महिला के बेटे और पोते के शव के पास पुलिस को मोबाइल फोन और पहचान पत्र भी मिला। जिसके आधार पर पुलिस मृतकों के घर पहुंची, जहां देखा कि ताला लगा हुआ है। जांच के लिए पुलिस घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो कमरे से बदबू आ रही थी। पुलिस ने जब घर की तलाशी की तो दीवान के अंदर बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी है। तुरंत ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि परिवार में तीनों सदस्य का किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं था और पिछले चार, पांच दिन से परिवार का कोई सदस्य बाहर दिखाई नहीं दिया था।

पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम बुलाया गया और मौके से सबूत जुटाए। बुजुर्ग महिला के शव पर धारदार हथियार के निशान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले से पर्दा उठाने का दावा भी कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com