भरतपुर : ना जानें कहां खो रही इंसानियत, पांच बेटों पर बोझ बनी एक मां, छोड़ गए रानीबाग मंदिर
By: Ankur Wed, 24 Feb 2021 1:16:02
एक मां अपने बच्चे के लिए कितना दुख सहती हैं यह तो सभी जानते हैं लेकिन उस मां की सेवा के समय बच्चे मुंह फेर लेते हैं। इस खोती इंसानियत का एक नजारा देखने को मिला भरतपुर के बयाना में जहां एक बूढ़ी मां के 5 बटे होने के बावजूद भी कोई उनकी सेवा नहीं कर पाया और उन्हें रानीबाग मंदिर में छोड़ गया। मंगलवार की सुबह लावारिस हाल में मिली 85 वर्षीय वृद्धा को अपनाघर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने समिति के भरतपुर बझेरा स्थित मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन आश्रम में भर्ती कराया है। अपनाघर महिला समिति शाखा बयाना की सचिव इंदु शर्मा ने बताया कि लावारिस हाल में मिली वृद्धा ने अपने आप को भीलवाड़ा जिले की रहने वाली ललिता बताया है।
वृद्धा ने अपनाघर समिति अध्यक्ष योगेश सर्राफ को बताया कि उसके पांच बेटे और चार बेटियां हैं। महिला की कहानी सुनकर कार्यकर्ताओं की आंखें भी छलक उठी। सचिव इंदु शर्मा की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपनाघर शाखा अध्यक्ष योगेश सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष अशोक खत्री आदि ने अपनाघर आश्रम फोन कर एंबुलेंस बुलाई और वृद्धा को भरतपुर आश्रम भिजवाया।
ये भी पढ़े :
# जोधपुर : लगातार दूसरे दिन घटी चोरी की वारदात, दुकान के ताले तोड़कर ले गए अंदर रखे आभूषण
# उदयपुर : सेना भर्ती परीक्षा में पकडे गए 19 फर्जी अभ्यर्थी, जारी किया गया रिजेक्शन लेटर
# जयपुर : पुलिस ने किया 10 बदमाशों को गिरफ्तार, ऑटोरिक्शा में घूमकर करते पहले रैकी फिर चोरी
# राजस्थान में सताने लगी सूरज की तपन, 37 डिग्री के पास पहुंचा फलौदी का पारा
# JEE Main Exam 2021 : पहले दिन हुई बीआर्क और बी-प्लानिंग की परीक्षा, ओवरऑल रहा सामान्य