मोरबी पुल हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखें Video

By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 Nov 2022 6:54:47

मोरबी पुल हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखें Video

गुजरात के मोरबी में हुए भयंकर हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं। अब उसी त्रासदी का मुआयना करने के लिएमंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे। जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को शाम साढ़े छह बजे मोरबी में बड़ा हादसा हो गया था। सस्पेंशन पुल टूटने की वजह से कई लोग नदी में डूब गए थे। इस हादसे में करीब 135 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए। यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था।

सबसे पहले पीएम मोदी का काफिला उस जगह पर गया था जहां पर हादसा हुआ था। प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का तो जायजा लिया और ये भी समझने का प्रयास किया कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे। जिस समय पीएम स्थिति का जायजा ले रहे थे, तब उनके साथ राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे।

साथ ही प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात भी की। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। घायलों का हालचाल जानने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम बड़े अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक भी की। वो बैठक भी इस मोरबी हादसे को लेकर की गई। उस मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए। समझने का प्रयास होना चाहिए कि ये हादसा कैसे हुआ। अभी के लिए मोरबी हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा SIT का गठन कर दिया है। इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है जिनसे अभी पूछताछ जारी है। उच्च स्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com