देहरादून : नाबालिग का अपहरण कर राजस्थान ले आया दुष्कर्मी, पकड़ा गया अजमेर में
By: Ankur Fri, 16 Oct 2020 9:11:38
अपराध पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कारवाई के परिणाम भी अच्छे दिखाई देते हैं। बीते दिनों एक नाबालिग का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नाबालिग को मुक्त करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
रायपुर पुलिस के अनुसार गत 12 अक्टूबर को बालावाला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर तत्काल बहलाफुसलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत थी कि नौ अक्टूबर को सुबह 10 बजे उनकी बेटी को अकील नाम का युवक ले गया है। इस मुकदमे की विवेचना एसआई बबीता रावत को सुपुर्द की गई। उप निरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गई।
इस दौरान सर्विलांस की मदद से पता चला कि अकील पुत्र अनवर निवासी ग्राम सुंदरपुर पोस्ट छुटमलपुर उत्तर प्रदेश ले गया है। पता चला कि वह उसे अजमेर लेकर गया है। इस आधार पर जांच की गई तो एक टीम को अजमेर रवाना किया गया। बुधवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पीड़िता को मुक्त कराया गया।
ये भी पढ़े :
# बहिन ने अपने भाई पर लगाया मां और बेटी की हत्या का आरोप, चाकू से गला रेतकर दिया गया वारदात को अंजाम
# अलीगढ : वाशिंग मशीन बेचने के नाम पर ठगी का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
# बैतूल में ट्रेन से कटा युवक, इंजन में फंसा सिर, 1300 किमी दूर बेंगलुरु में मिला
# जोधपुर : बस में चढ़ते यात्री पर बदमाशों ने खुलेआम किया चाकू से हमला, जेब में डालने पर किया था विरोध