गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में मंगलवार (1 अप्रैल) को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ था, जब फैक्ट्री में सिलसिलेवार विस्फोट होने के बाद कई हिस्सों का ढहना शुरू हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम तुरंत रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची।
हादसे का विवरण
पटाखा फैक्ट्री, जो डीसा के धुनवा रोड पर स्थित थी, में हुए विस्फोटों के कारण फैक्ट्री का स्लैब गिर गया। इसके बाद कई मजदूर मलबे में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि गोदाम का मलबा करीब 200 मीटर तक उछल गया। इस घटना के बाद कुछ शव दूर-दूर तक बिखर गए। घायल मजदूरों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#WATCH | Gujarat | Explosion occurs in a factory in the industrial area in Deesa, Banaskantha district; Five workers dead, says Collector. pic.twitter.com/PYkmn4UVeW
— ANI (@ANI) April 1, 2025
मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफा
हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अधिकारियों का मानना है कि दुर्घटना के समय फैक्ट्री में 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं और 4 घायल श्रमिकों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।
फैक्ट्री में क्या हुआ?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फैक्ट्री में भंडारण की अनुमति थी, लेकिन यह जगह पटाखों के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। कहा जा रहा है कि गोदाम में एक बॉयलर के कारण आग लगी, जिसके बाद विस्फोट हुआ और फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए।
मालिक फरार, जांच शुरू
फैक्ट्री के मालिक के बारे में बताया गया है कि वह हादसे के बाद फरार हो गया है। इस घटना के बाद डीसा जीआईडीसी ने आग से संबंधित घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के उपाय किए जा सकें।