प्रदेश के कपूरथला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जहां झगड़े के दौरान गुस्से में आकर पति ने गला दबा कर पत्नी की हत्या कर डाली। सूचना मिलने पर थाना सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। डीएसपी सब डिवीजन सुरिंदर सिंह ने बताया कि महिला शाबिया की हत्या की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का मुआयना किया गया और आरोपी जाशीन से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
मोहल्ला कसाबां निवासी मोहम्मद जाशीन मोहल्ले में ही बुटीक चलाता था। शुक्रवार की देर रात वह घर आया तो किसी बात को लेकर उसका उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। इस पर तैश में आकर मोहम्मद जाशीन ने अपनी पत्नी शाबिया का गला घोंट दिया। शाबिया की मौके पर मौत हो गई। थाना सिटी इंस्पेक्टर गौरव धीर ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि देर रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद मोहम्मद जाशीन ने गुस्से में वारदात को अंजाम दे डाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।