हिमाचल प्रदेश : नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, ढाई किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 03 June 2021 4:01:11

हिमाचल प्रदेश : नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, ढाई किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर पुलिस को गुरुवार अल सुबह नाकाबंदी के दौरान बड़ी कामयाबी मिली हैं जहां जांच के दौरान एक तस्कर पकड़ा गया हैं और उससे दो किलो 605 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर युवक को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि लिंक रोड बेहराम बाग नव शक्ति नगर मुंबई जोगेश्वरी पश्चिम के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। अभी तक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि युवक चरस की खेप को मुंबई लेकर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस बजौरा में कोरोना काल में सभी आने-जाने वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान भुंतर की तरफ से आ रही टैक्सी को भी पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका तो अंदर बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी से चरस मिली। टैक्सी में बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक चरस को कहां से लाया था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# वाराणसी : कोरोना कर्फ्यू के बीच होटल में चल रही थी रेव पार्टी, पूर्व IPS ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

# अलीगढ़: जहरीली शराब पीकर फिर बिगड़ी 20 लोगों की तबियत, 4 की हुई मौत; 7 दिन के अंदर 99 मौतें

# दौसा : कार की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, तीन अन्य घायल

# UP News: रात 12 बजे नदी किनारे हाथ में टॉर्च लेकर इकट्ठा हुए सैकड़ों लोग, मचा हड़कंप

# नागौर : मन को सुकून देने वाली खबर जो बताती हैं वैक्सीन का महत्व, फेफड़ों में 90% संक्रमण के बावजूद तीन दिन में दी कोरोना को मात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com