महाराष्ट्र: ठाणे में तेज रफ्तार ट्रेन से गिरी लड़की, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा; मौके पर ही मौत
By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 Mar 2022 08:35:57
महाराष्ट्र के ठाणे में तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन से गिर जाने से एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। यह हादसा डोंबिवली के पास घटा। उन्होंने कहा कि लड़की पवन एक्सप्रेस से अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर रही थी। तभी अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद वह बोगी के दरवाजे के पास गई लेकिन वहां संतुलन खोने की वजह से ट्रेन से गिर गई।
पुलिस ने बताया कि मृतका बिहार के मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली थी। हादसा होते ही लड़की के माता-पिता ने तुरंत ट्रेन की चेन खींच दी। जब ट्रेन डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो वे दुर्घटनास्थल पर गए जहां उन्होंने लड़की को पटरियों पर खून से लथपथ पाया। पुलिस ने कहा कि डोंबिवली रेलवे पुलिस ने लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।