जबलपुर: खड़े ट्रक में घुसी जननी एक्सप्रेस, ड्राइवर समेत 3 की मौके पर ही मौत, गर्भवती महिला घायल
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Oct 2021 4:18:30
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने खड़े ट्रक में पीछे से जननी एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ड्राइवर समेत 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गर्भवती महिला, उसका पति और सास गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हादसा बुधवार देर रात पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने हुआ।
पुलिस के मुताबिक ट्रक (एमपी 04 एचई 6134) ढाबे के सामने खड़ा था। बुधवार आधी रात को कटनी की ओर से आ रही जननी एक्सप्रेस (एमपी34 डी-2786) ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जननी एक्सप्रेस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी।
उमरिया में इंदबार निवासी रेखा बाई (25) को कटनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। इसी वजह से जननी एक्सप्रेस उसे जबलपुर ले जा रही थी। उस समय रेखा के पति राजकुमार रावत (29), सास गीता बाई (50), रिश्तेदार पनिया बाई (25), छोटू कोल (22) और ड्राइवर घुन्नू यादव (18) सवार थे।
हादसे में पनिया बाई, छोटू और घुन्नू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।